मंगलवार, 10 मई 2016

प्रेरक कहानी

प्रेरक कहानी
सुनो कहानी तुम्हे सुनाऊ,बात पते की तुम्हे बताऊ।
शिक्षा प्रेरक इनका नाम, शिक्षित करना इनका काम।
अत्याचार ये सहते रहते, बिन वेतन के करते काम।
शिक्षा प्रेरक इनका नाम, शिक्षित करना इनका काम।
गुलामी का ये जीवन जीते ,नहीं किसी से ये व्यथा कहते।
शिक्षा प्रेरक है लाचार, इसीलिए शोषण करती है सरकार।
कायरता का ये जीवन जीते ,नहीं बात ये हको की करते।
शिक्षा प्रेरक है गुलाम, इसीलिए नहीं सुनता कोई इनकी बात।
शिक्षा प्रेरक इनका नाम, शिक्षित करना इनका काम।
भगवत कौशिक करे पुकार , इकठ्ठे हो लो प्रेरक यार।
अहंकार तुम अपना छोडो ,प्रेरक हितो की अब तुम सोचो।
नींद से सरकार को जगाना है ,अपने अधिकारों को पाना है।
प्रेरक संघ का साथ निभाओ प्रेरक आंदोलन को सफल बनाओ।
.......................................👍👍👍👍👍👍👍👍👍👊👊👊👊👊👊👊👊👊
इस मैसेज को इतना ज्यादा शेयर करो जिससे सोए हुए प्रेरक जाग जाए और 1857 की क्रान्ति की तरह प्रेरक आंदोलन की क्रांति शुरू हो जाए।
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
निवेदनकर्ता --------भगवत कौशिक प्रदेशाध्यक्ष ,प्रेरक संघ हरियाणा एंव
संयोजक, प्रेरक संघ इण्डिया

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें